एनडीए में भगदड़: अब वाईएसआर कांग्रेस ने बढ़ाया मोदी सरकार का सिरदर्द
नई दिल्ली। शिवसेना- बीजेपी के रिश्तो में पैदा हुई दरार के बाद एनडीए में शामिल कई अन्य दलों के रिश्ते भी बीजेपी से ख़राब हो रहे हैं। हाल ही में तेलगु देशम पार्टी द्वारा बीजेपी को 5 मार्च तक का अल्टीमेटम दिया गया वहीँ अब वाईएसआर कांग्रेस भी बीजेपी से खफा दिखाई दे रही है।
वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने रविवार को कहा कि अगर तेलगू देशम पार्टी (टीडीपी) और अन्य पार्टी समर्थन करें तो उनकी पार्टी आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को तैयार है।
रेड्डी ने कहा, ‘‘लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर कम से कम 54 सांसदों के दस्तखत की जरुरत है। हमारे पास बस पांच सांसद हैं। यदि टीडीपी विश्वास प्रस्ताव लाती है तो वाईएसआर कांग्रेस उसका समर्थन करेगी।’’ वह राज्य में अपनी प्रजा संकल्प पदयात्रा के तहत प्रकाशम जिले के कांडुकुरु में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के सहयोगी (जनसेवा के अध्यक्ष) पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर टीडीपी से केंद्र के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को कहा. यदि टीडीपी ऐसा नहीं करती है तो हम मार्च के आखिर सप्ताह में यह प्रस्ताव लाएंगे।’’
इससे पहले तेलगु देशम पार्टी ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि यदि 5 मार्च तक वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा किये गए वादे पूरे नहीं हुए तो टीडीपी एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी।