एनडीए में भगदड़: अब जेडीयू के पूर्व सांसद ने उठाया बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस का मुद्दा

नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश की तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) द्वारा विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर एनडीए से रिश्ता तोड़ने के बाद अब बिहार में बीजेपी के साथ सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने भी बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग उठाई है।
जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन वर्मा ने इस मांग को उठाया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवन वर्मा ने कहा है कि आखिर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों नहीं मिल रहा है।
पवन वर्मा ने कहा है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा केन्द्र सरकार क्यों नहीं दे रही है, जबकि नीतीश कुमार बहुत पहले से इस मांग को उठा रहे हैं।
हालाँकि मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि जदयू के पूर्व सांसद के बयान को जदयू के आधिकारिक तौर पर नहीं देखा जा सकता लेकिन पवन वर्मा द्वारा बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग को उठाने से यह मामला एक बार फिर गर्म हो सकता है।
जदयू के पूर्व सांसद पवन वर्मा द्वारा बिहार के लिए विशेष दर्जे की मांग उठाने के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रीय जनता दल इस मांग को आगे बढ़ाते हुए नीतीश कुमार पर हमला बोल सकता है। इतना ही नहीं बिहार के लिए स्पेशल स्टेटस की मांग को लेकर जदयू के बागी पूर्व सांसद शरद यादव भी बिहार की जदयू – भाजपा सरकार के खिलाफ मुहीम शुरू कर सकते हैं।
इससे पहले आज टीडीपी के दो मंत्रियों ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया वहीँ आंध्र प्रदेश सरकार में शामिल बीजेपी के भी दो मंत्रियों ने आंध्र प्रदेश कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी के कमनेनी श्रीनिवास और पी.मणिक्याला राव ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू को इस्तीफा सौंप दिया।