एनडीए में भगदड़: अब जेडीयू ने कहा हम ‘उठाएंगे बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग’

एनडीए में भगदड़: अब जेडीयू ने कहा हम ‘उठाएंगे बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग’

नई दिल्ली। आंध्रप्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर तेलगु देशम पार्टी ने एनडीए सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। वहीँ अब जनता दल यूनाइटेड भी बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करेगा।

जदयू महासचिव केसी त्यागी ने आज नई दिल्ली में पत्रकारों से कहा कि उनकी उनकी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले भी इस मुद्दे को उठा चुके हैं और आगे भी इसके लिए संघर्ष करेंगे।

उन्होंने पार्टी द्वारा इस मुद्दे को गंभीरता पूर्वक लेने के संकेत दिए हैं। बता दें कि साल 2013 में एनडीए से अलग होने के बाद नीतीश ने पिछले साल 2017 में फिर से बीजेपी के साथ मिलकर बिहार में सरकार बना ली थी। उससे पहले नीतीश कुमार महागठबंधन की सरकार चला रहे थे।

बता दें कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को लेकर साल 2013 में नीतीश कुमार ने नई दिल्ली में अधिकार रैली का आयोजन किया था। उन्होंने कहा था कि जो भी पार्टी या गठबंधन की सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी उनकी पार्टी लोकसभा चुनावों में उसका साथ देगी।

अब तेलगु देशम पार्टी द्वारा आंध्र प्रदेश के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग करते हुए एनडीए से रिश्ता तोड़ने के बाद नीतीश कुमार सरकार पर बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग उठाने का दबाव बढ़ता दिख रहा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital