एनडीए में उथलपुथल जारी, चिराग पासवान ने की राहुल की तारीफ़

एनडीए में उथलपुथल जारी, चिराग पासवान ने की राहुल की तारीफ़

नई दिल्ली। बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में उथलपुथल जारी है। लोकसंमता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के बाद अब लोकजनशक्ति पार्टी नेता चिराग पासवान ने बगावती तेवर दिखाए हैं।

बिहार में लोकसमता पार्टी द्वारा एनडीए छोड़ने के बाद अब राज्य में बीजेपी के साथ सिर्फ जेडीयू और लोकजनशक्ति पार्टी ही बचे हैं।

मंगलवार को चिराग पासवान ने कहा कि तेलुगूदेशम पार्टी व रालोसपा के राजग से अलग हो जाने के बाद यह गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है, ऐसे समय में भाजपा गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करे।

वहीँ एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में चिराग पासवान ने पांच राज्यों के विधानसभा चुनावो के परिणामो पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की तारीफ़ करते हुए कहा कि वे अच्छा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारे को लेकर एनडीए में पैदा हुई रार के बाद लोकसमता पार्टी ने एनडीए से किनारा कर लिया है। इससे पहले तेलगुदेशम पार्टी भी एनडीए छोड़ चुकी है वहीँ शिवसेना के तेवर पिछले काफी दिनों से बगावती दिख रहे हैं और अहम मौको पर शिवसेना बीजेपी और मोदी सरकार की आलोचना करती रही है।

जानकारों की माने तो 2019 के लोकसभा चुनाव का समय आते आते एनडीए में उथलपुथल और तेज हो सकती है और इस उथलपुथल का सीधा असर एनडीए की एकता पर पड़ सकता है। ऐसे में एनडीए को एक बनाये रखना बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती होगी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital