एनडीए के दो सहयोगी दलों ने किया पीएम के गाजीपुर कार्यक्रम का बहिष्कार
लखनऊ ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में कार्यक्रम है। वे यहां एक मेडिकल कालेज की आधारशिला रखेंगे. साथ ही महाराजा सुहेलदेव पर डाक टिकट जारी करेंगे साथ ही गाजीपुर के आरटीआई मैदान में एक जनसभा भी संबोधित करेंगे।
वहीँ दूसरी तरफ एनडीए के दो सहयोगी दलों ने पीएम मोदी के इस कार्यक्रम से दूरी बना ली है। अपना दल और सुहेलदेव समाज पार्टी पीएम मोदी के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। अपना दल नेता और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल और सुहेलदेव समाज पार्टी नेता और योगी आदित्यनाथ केबिनेट में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पीएम मोदी के आजके कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।
सुहेलदेव समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने पीएम मोदी के आज गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम पर विरोध जताया है। वहीँ अपना दल को एनडीए में सम्मान न मिलने का हवाला देते हुए पार्टी ने पीएम मोदी के कार्यक्रम के बहिष्कार का एलान किया है।
गौरतलब है कि अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि अपना दल को सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी कार्यक्रमों से अपनादल को दूर रखने का ऐलान किया था।
आशीष पटेल ने कहा था कि एनडीए से लोकसभा सीटों को लेकर चल रहा उसका विवाद जब तक सुलझ नहीं जाता, तब तक अपना दल मोदी और योगी सरकार के सरकारी कार्यक्रमों का हिस्सा नहीं रहेगा।
वहीँ सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता और योगी सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर पिछले काफी समय से ये कहते आ रहे हैं कि उनका लगातार अपमान हो रहा है। उनकी सरकार में सुनवाई नहीं हो रही। यहाँ तक कि मंत्री बनने के बावजूद उन्हें कोई ऑफिस भी मुहैया नहीं कराया गया है।
फिलहाल देखना है कि सम्मान को लेकर एनडीए में पैदा हुई रार लोकसभा चुनाव से पहले शांत हो पाती है अथवा नहीं। अपना दल और सुहेलदेव समाज पार्टी का एक क्षेत्र विशेष में अच्छा जनाधार है।