एनडीए की बैठक में नहीं शामिल हुआ अकाली दल

एनडीए की बैठक में नहीं शामिल हुआ अकाली दल

नई दिल्ली। गुरुद्वारा प्रवन्धक कमेटी के चुनावो में बीजेपी पर हस्तक्षेप करने का आरोप लगाने वाले बीजेपी के सबसे पुराने सहयोगी अकाली दल की आज एनडीए की बैठक में गैरमौजूदगी सुर्ख़ियों में हैं।

हालाँकि एनडीए की बैठक में अकाली दल के शामिल न होने पर सफाई देते हुए अकाली दल सांसद प्रेम सिंह चंदूमाजरा ने कहा कि ये एक इत्तेफाक है कि मुझे उस समय दूसरी बैठक में शामिल होना था। लेकिन, हां, हमारे बीच में कुछ मुद्दे जरूर हैं और मुझे उम्मीद है कि इन्हें सुलझा लिया जाएगा।

इससे पहले कल अकाली दल ने गुरुद्वारा मामले में दखलअंदाजी को लेकर अल्टीमेटम देते हुए कहा था कि बीजेपी ने अगर तख्त, गुरुद्वारा मामले में दखलंदाजी बंद नहीं की तो गठबंधन हमारे लिए मायने नहीं रखेगा।

शिरोमणि अकाली दल के महासचिव मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि हमारे लिए गठबंधन अहम नहीं है। हमारे लिए कुर्सियां इंपॉर्टेंट नहीं हैं, सांसद विधायक व मंत्री बनना भी जरूरी नहीं हैं। हमारे लिए अपने गुरु घर जरूरी हैं। अगर बीजेपी की गुरुद्वारों के अंदर दखलंदाजी बंद नहीं होगी तो हम किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं।

उन्होंने कहा कि एक सिख के लिए उसके पवित्र स्थान गुरुद्वारे सबसे ऊपर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार इलेक्शन की बजाय बैक डोर के माध्यम से सिलेक्शन से अपना प्रधान थोपना चाहती है। हमारे लिए अलायंस मायने नहीं रखता। गुरुद्वारे का प्रधान कौन बनेगा यह हक सिखों का है, सरकार का नहीं।

सिरसा के बयान के बाद यह कयास लगाए जा रहे थे कि अन्य दलों की तरह अब अकालीदल भी एनडीए से किनारा कर सकता है। आज एनडीए की बैठक में अकाली दल की गैरहाज़िरी से इन कयासों को और बल मिला है। हालाँकि आधिकारिक तौर पर अभी तक बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital