एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद गुजरात में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश कुमार

एनडीए का हिस्सा होने के बावजूद गुजरात में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगे नीतीश कुमार

नई दिल्ली। केंद्र और राज्य में बीजेपी की सहयोगी नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने गुजरात में 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने का एलान करके बीजेपी को बड़ा झटका दिया है।

हालाँकि जदयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि हम किसी के विरुद्ध नहीं बल्कि अन्य राज्यों में अपना क्षेत्र तैयार करने के उद्देश्य से उम्मीदवार खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गुजरात में हम अपने दम पर चुनाव लड़ेंगे और किसी से गठबंधन नहीं करेंगे।

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने पाटीदार के आरक्षण की मांग का समर्थन किया था। इस कारण पाटीदार नेताओं ने टिकट के लिए जदयू से संपर्क किया है। पाटीदार नेताओं ने हमारे अहमदाबाद कार्यालय में एक प्रकार से धरना भी दिया।

त्यागी ने कहा कि सोमवार को गुजरात में जदयू नेता जयंती भाई पटेल पटना आए थे और नीतीश कुमार से मिले। इस मुलाकात के दौरान पार्टी ने 50 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला लिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भी जदयू ने करीब 50 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

यह पूछ जाने पर कि भाजपा से गुजरात में जदयू का टकराव होगा, त्यागी ने कहा कि हम भाजपा को नुकसान पहुंचाने के लिए नहीं, बल्कि अपनी पहचान बनाने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी जब जदयू राजग का हिस्सा था तब हमने गुजरात में भाजपा से तालमेल किए बिना अकेले चुनाव लड़ा था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital