एनडीए का कुनबा बचाने में जुटे अमित शाह, शिवसेना बोली “उपचुनाव हारे तो याद आये सहयोगी”

एनडीए का कुनबा बचाने में जुटे अमित शाह, शिवसेना बोली “उपचुनाव हारे तो याद आये सहयोगी”

नई दिल्ली। 2019 के चुनाव के लिए एनडीए के सहयोगियों दलों को जोड़े रखने की कवायद के तहत बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने आज शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से उनके आवास मातोश्री पर जाकर मुलाक़ात करेंगे।

इस मुलाकात को लेकर शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में बीजेपी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर तंज कसा। सामना के संपादकीय में कहा गया है कि जब बीजेपी को उपचुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा है तो उसे सहयोगी याद आ रहे हैं।

सामना में लिखा गया है कि पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़े हुए हैं, किसान सड़क पर हैं, इसके बावजूद बीजेपी चुनाव जीतना चाहती है। शिवसेना ने कहा कि जिस तरह बीजेपी ने साम, दाम, दंड, भेद के जरिए पालघर का चुनाव जीता उसी तरह बीजेपी किसानों की हड़ताल को खत्म करना चाहती है। चुनाव जीतने की शाह की जिद को हम सलाम करते हैं।

सामना में लिखा गया है कि एक ओर जहां मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं, वहीं शाह पूरे देश में घूम रहे हैं। बीजेपी को उपचुनावों में हार मिली है, क्या इसलिए अब उसने सहयोगी पार्टियों से मिलना शुरू कर दिया है। भले ही अब वह कनेक्शन बनाने की कोशिश करे, लेकिन अब बहुत देर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि चंद्रबाबू नायडू एनडीए छोड़ गए, नीतीश कुमार भी अलग बयान दे रहे हैं।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने संपर्क अभियान शुरू कर दिया है। अमित शाह इसके तहत देश की बड़ी हस्तियों से मिल रहे हैं, इसी कड़ी में आज वह गठबंधन में साथी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से भी मुलाकात करेंगे।

अमित शाह आज उद्धव ठाकरे के पास उद्योगपति रतन टाटा, गायक लता मंगेशकर, अभिनेत्री माधुरी दीक्षित से भी मुलाकात करेंगे। शाह इससे पहले भी इस अभियान के तहत बाबा रामदेव, कपिल देव जैसी हस्तियों से मिल चुके हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital