एडीओ पंचायत के सेवानिवृत होने पर अधिकारियो और कर्मचारियों ने दी विदाई
ब्यूरो (राम मिश्रा, अमेठी): ज़िले के मुसाफिरखाना विकास खंड में कार्यरत एडीओ पंचायत रामराज की सेवानिवृति पर विकास खंड मुख्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में विदाई दी गई जिसमे अधिकारियो और कर्मचारियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
परियोजना निदेशक और मुसाफिरखाना बीडीओ (प्रभारी)आशुतोष दुबे ने उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रामराज जी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी हैं। सेवानिवृत्ति के बाद विकास खंड को उनका सहयोग मिलता रहेगा। एडीओ पंचायत सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रामराज जी ने हमेशा अपनी प्रतिभा से विकास खंड के सभी कर्मचारियों को अच्छी दिशा देने का काम किया।
उनके कार्यकाल की सराहना करने से पहले विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया तथा अंग वस्त्र एवम कई तरह उपहार देकर उनका सम्मान बढ़ाया तो सफाई कर्मचारी संघ मुसाफिरखाना ने सोने की अगूंठी भेंट कर एडीओ पंचायत रामराज को विदाई दी।
ब्लॉक प्रमुख प्रतिनधि मुसाफिरखाना दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि हमेशा चेहरे पर मुस्कान एवं कार्य के प्रति समर्पण की भावना रखने वाले रामराज जी हर किसी के चाहेते थे। विपरीत परिस्थितियों में भी वह विभाग के अनुकूल कार्य करते थे। इनकी कार्य क्षमता, व्यवहार एवं अनुशासन ने सबको प्रभावित किया है। वही कार्यक्रम का संचालन ग्राम विकास अधिकारी सुरेश मिश्रा ने किया ।
इस मौके पर जेई एमआई पी लाल,ग्राम विकास अधिकारी गण में संजय आनंद,नरेंद्र यादव,सत्य प्रकाश यादव,आराधना मिश्रा अनीषा पटेल,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शीलवंत सिंह,मोहम्मद ताबिश खान,ग्राम प्रधान/ प्रतिनिधि-वंशराज सिंह,सर्वेश सिंह, फिदा हुसैन,अरमान खान,श्यामलाल मौर्य,राजेश मौर्य,दिनेश मौर्य,ओम प्रकाश श्रीवास्तव,रब्बन रमाकांत द्विवेदी,रघुनाथ यादव,बीडीसी हनुमान जायसवाल और ब्लॉक अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघ-अजय यादव,शिवपूजन यादव, शिवराज,किशोरी लाल,दुर्गा प्रसाद, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।