एटीएस की कार्यवाही में मारे गए सैफुल्लाह के पिता ने शव लेने से किया इनकार

लखनऊ । कल ग्यारह घंटे के ऑपरेशन के बाद एटीएस की कार्यवाही में मारे गए आतंकी सैफुल्लाह के परिजनों ने शव लेने से इनकार कर दिया है। सैफुल्लाह के पिता सरताज ने कहा कि उन्हें नही मालुम था कि उनका बेटा इस तरह की देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है। सरताज ने कहा कि ‘ये देश हित में नहीं था, हम उससे नाराज हैं, ऐसे देशद्रोही की लाश नहीं लेंगे।’

उन्होंने कहा कि ‘कुछ महीनों पहले उसने घर छोड़ दिया था क्योंकि मैंने उसको कुछ काम ना करने के लिए पीटा था, पिछले सोमवार को उसका फोन आया था कि वह सउदी जा रहा है।’

एनकाउंटर के बाद सैफुल्ला के पास से आठ पिस्टल, 650 राउंड गोलियां, गोलियों के 50 खाली खोल, विस्फोटक सामान, सोना, कैश, पासपोर्ट, सिम कार्ड आदि मिले थे। उसके पास 2000 रुपए के नए नोट, ISIS का झंडा भी था। उसके पास से दो टाइम टेबल भी मिले थे। जिसमें लिखा था कि वह शख्स किस टाइम पर क्या किया करता था।

इससे पहले कल सैफुल्लाह को पकड़ने पहुची एटीएस पर संदिग्ध आईएसआईएस आतंकी सैफुल द्वारा फायरिंग शुरू करने के बाद एटीएस ने पूरे इलाके को घेर लिया तथा ग्यारह घंटे के ऑपरेशन के दौरान करीब 90 राउंड फायरिंग के बाद सैफुल्लाह मारा गया।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital