एजुकेशनल आचार्य द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सलाह एवं उपचार शिविर का आयोजन
सैदपुर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए जहाँ एक तरफ सरकार कई कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास कर रही है वहीँ एजुकेशनल आचार्य नामक एक स्वयंसेवी संस्था दूर दराज के इलाको तक पहुंचकर लोगों को न सिर्फ स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बना रही है बल्कि निशुल्क दवाओं का वितरण भी कर रही है।
एजुकेशनल आचार्य एजुकेशनल सर्विसेज नामक स्वयं सेवी संस्था द्वारा सैदपुर में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में आसपास के गाँव के लोगों ने शिविर में मौजूद डॉक्टरों से निशुल्क परामर्श लिया।
निशुल्क चिकित्सा शिविर में लोगों का निशुल्क परीक्षण किया गया। इतना ही नहीं सामान्य बीमारियों वाले मरीजों को निशुल्क दवाएं भी वितरित की गयीं। शिविर के आयोजकों ने बताया कि एजुकेशनल आचार्य एजुकेशनल सर्विसेज लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जागरूक बनाने और निशुल्क सलाह और दवाएं उपलब्ध कराता है।
इस शिविर में सैकड़ो लोग दूर दराज के इलाको से शामिल हुए थे। सामान्य बीमारियों के लक्षण वाले मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद उन्हें निशुल्क दवाएं भी दी गयीं। शिविर के आयोजकों के अनुसार जन कल्याण और लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाने के लिए इस तरह के शिविरों का आयोजन होता रहेगा।