एग्जिट पोल में दावा : असम में भाजपा, बंगाल में दीदी, तमिलनाडु में डीएमके को बहुमत
नई दिल्ली । पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान खत्म होने के बाद आए एग्जिट पोल के मुताबिक असम में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं। जबकि पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी की सत्ता में वापसी तय लग रही है।
तमिलनाडु में डीएमके के जीतने के आसार हैं तो केरल में एलडीएफ को बढ़त के आसार हैं। वहीं पुडुचेरी में कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने के आसार दिख रहे हैं। असम में पिछले 15 साल से कांग्रेस की सरकार है और वहां इस बार कांग्रेस का एआईयूडीएफ से गठबंधन नहीं हो पाया था। अगर असम में भाजपा गठबंधन की सरकार बनी तो पूर्वोत्तर में यह भाजपा की पहली सरकार होगी।
पार्टी ने विधानसभा चुनाव में अगप और बोडो पीपुल्स फ्रंट के साथ गठबंधन किया था। विश्लेषकों के मुताबिक, गठबंधन टूटने का खामियाजा कांग्रेस को भुगतना पड़ सकता है। जबकि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और वाम दलों के गठबंधन के बावजूद तृणमूल अपने बलबूते बहुमत हासिल कर बंगाल में दोबारा मुख्यमंत्री बन सकती हैं।
पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के एक्जिट पोल के अनुसार तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में क्रमश: एआईडीएमके और तृणमूल कांग्रेस की सरकार बरकरार रह सकती है। जबकि असम और केरल में कांग्रेस की सरकार जाने के आसार हैं।
असम में भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर सकती है, जबकि केरल में वाम मोर्चे के एलडीएफ गठबंधन को सत्ता मिल सकती है। इन राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम 19 मई को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के सर्वे में विभिन्न पार्टियों को मिनले वाली सीटों का एक अनुमान लगाया गया है।
पश्चिम बंगाल
एग्जिट पोल-टाइम्स नाउ/सी-वोटर: पश्चिम बंगाल में TMC को 163-171 सीटें, लेफ्ट को 71-79, कांग्रेस को 41-49, बीजेपी को 2-6, अन्य को 1-5 सीटों का अनुमान
एग्जिट पोल-एबीपी न्यूज का अनुमान: पश्चिम बंगाल में TMC को 163, लेफ्ट को 126, कांग्रेस को 1 सीटें अन्य को 4 सीटों का अनुमान
एग्जिट पोल- इंडिया टुडे : पश्चिम बंगाल में TMC को 233 से 253 सीटें मिलने का अनुमान
असम में एग्जिट पोल के अनुमान
एग्जिट पोल: टाइम्स नाउ/सी-वोटर का अनुमान:असम में बीजेपी गठबंधन को 61 सीटें, कांग्रेस को 45 और एआईयूडीएफ को 22 सीटें।
एग्जिट पोल एबीपी न्यूज: असम में बीजेपी गठबंधन को 126 में से 81 सीटों का अनुमान, कांग्रेस को 33 सीटें
एग्जिट पोल-इंडिया टुडे : असम में कांग्रेस को 26-33 सीटें, बीजेपी को 79-93 सीटें, यूडीएफ को 6-10 सीटें और अन्य को 1-4 सीटे मिलने का अनुमान
पुडुचेरी
एग्जिट पोल-टाइम्स नाउ/सी-वोटर: पुडुचेरी में कांग्रेस गठबंधन को 14, एआईएनआरसी को 9, एआईडीएमके को 5 और अन्य को 2 सीटें मिलने का अनुमान
केरल
एग्जिट पोल-टाइम्स नाउ/सी-वोटर: केरल में एलडीएफ को 78, यूडीएफ को 58, अन्य को 2 और बीजेपी को 2 सीटें मिलने का अनुमान
तमिलनाडु
इंडिया टुडे एग्जिट पोलः तमिलनाडु में एआईएडीएमके को 89-101 सीटें, डीएमके को 124-140 सीटें, बीजेपी को 0-3 सीटें अन्य को 4-8 सीटों का अनुमान
एग्जिट पोल-न्यूज नेशन: तमिलनाडु में डीएमके गठबंधन की सरकार का अनुमान
आपको बता दें कि असम में 2011 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 78, बीजेपी को 5 सीटें मिली थीं। गौरतलब है कि इन राज्यों में हुए चुनाव के परिणाम 19 मई को आएंगे, लेकिन एग्जिट पोल के सर्वे में विभिन्न पार्टियों को मिनले वाली सीटों का एक अनुमान लगाया गया है।