एक महीने में बढ़कर दो गुनी हो गयी थोक महंगाई दर

नई दिल्ली । जहाँ सरकार महंगाई पर लगाम कसने की बात कर रही है वहीँ थोक महंगाई दर में वृद्धि रिकॉर्ड की जा रही है । 15 अगस्त को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से अपने संबोधन में महंगाई पर काबू रखने की सरकार की वचनवद्धता को दोहराया था ।

सरकार के दावो के विपरीत लगातार दूसरे महीने थोक महंगाई दर में बढ़ोतरी पाई गई है। जुलाई में थोक महंगाई दर बढ़कर 3.55 फीसदी हो गई है। वहीं जून में थोक महंगाई दर 1.62 फीसदी रही थी। मई की थोक महंगाई दर 0.79 फीसदी से संशोधित होकर 1.24 फीसदी हो गई है।

खुदरा महंगाई करीब दो साल के उच्चस्तर पर :

ताजा वृहत आर्थिक आंकड़ों ने अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है। खाद्य वस्तुओं के दाम चढ़ने से खुदरा मुद्रास्फीति बढ़ी है। त्योहारी सीजन से पहले चीन, तेल-घी तथा मसालों की मांग बढ़ी है। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति जून में 5.77 प्रतिशत पर थी। जुलाई, 2015 में यह 3.69 प्रतिशत थी। मुद्रास्फीति का यह आंकड़ा सितंबर, 2014 के बाद सबसे ऊंचा है। उस समय खुदरा मुद्रास्फीति 6.46 प्रतिशत थी। जुलाई में खाद्य मुद्रास्फीति बढ़कर 8.35 प्रतिशत पर पहुंच गई, जो जून में 7.79 प्रतिशत थी।

खाद्य वस्तुओं की उंची कीमत की वजह से खुदरा मुद्रास्फीति जहां जुलाई में बढ़कर 23 महीने के उच्च स्तर 6.07 पर पहुंच गयी वहीं औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर जून में 2.1 प्रतिशत रही। निर्यात जून में बढ़ने के बाद जुलाई में फिर घट गया।

इंजीनियरिंग सामान और पेट्रोलियम उत्पादों का निर्यात घटने से जुलाई में इसमें एक साल पहले के मुकाबले 6.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, शेयर बाजारों में आज तेजी रही। बीएसई सेंसेक्स 293 अंक उछलकर 28,152.40 अंक पर जबकि एनएसई निफ्टी 80 अंक की बढ़त के साथ 8,672.15 अंक पर बंद हुआ।

औद्योगिक उत्पादन :आईआईपी: तथा जुलाई के लिये उपभोक्ता मूल्य सूचकांक :सीपीआई: के आंकड़े आने से पहले शेयर बाजार में निवेशकों ने लिवाली बढ़ा रखी थी। सरकार द्वारा आज जारी आंकड़ों के बाद उद्योग जगत पूंजी लागत में कमी लाने तथा आर्थिक मांग को गति देने के लिये ब्याज दर में कटौती की मजबूती के साथ मांग कर सकता है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital