एक देश एक चुनाव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम से पूछा ये सवाल

एक देश एक चुनाव पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने पीएम से पूछा ये सवाल

नई दिल्ली। एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर कांग्रेस नेता जयराम नरेश ने मोदी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ का समर्थन कर आप खुद कार्यपालिका पर कुछ जवाबदेही डालने की अपनी क्षमता से इनकार कर रहे हैं।

जयराम रमेश ने कहा कि ऐसा लगता है कि ‘कई चुनावों में हार ने प्रधानमंत्री मोदी को पिछले 12 महीनों में किसानों और बेरोजगारों के मुद्दों पर ज्यादा सचेत किया है।’

उन्होंने कहा, ‘अगर यहां एक राष्ट्र, एक चुनाव होता है, आप किसी को चुनते हैं और तब अगले 5 सालों तक के लिए आपके पास किसी को अपनी आवाज सुनाने का मौका नहीं रहेगा।

जयराम रमेश ने कहा कि हमारे पास एक सिस्टम है जिसके जरिए आपकी आवाज सुनी जाती है वो है चुनाव।’ रमेश ने कहा कि अगर यहां एक राष्ट्र एक चुनाव होता है तो आपको 5 साल तक कष्ट उठाना होगा।

गौरतलब है कि 7-8 जुलाई को विधि आयोग ने एक राष्ट्र एक चुनाव को लेकर सर्वदलीय बैठक बुलाई थी जिसमें कुछ क्षेत्रीय दलों को छोड़कर ज्यादातर पार्टियों ने इसका विरोध किया था।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश मे लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराये जाने संबंधी बयान दिया था। पीएम मोदी के बयान की कई राजनैतिक दलों ने आलोचना भी की थी।

राजनैतिक दलों ने सवाल किया था कि जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव हुए हैं क्या उन राज्यों में चुनी हुई सरकारों को फिर चुनाव का सामना करना होगा ? विपक्ष का सवाल यह भी था कि क्या सरकार के पास इतना पैसा है कि कई राज्यों में फिर से चुनाव कराये जाने का खर्चा उठाया जा सके।

फिलहाल खबर आ रही है कि एक राष्ट्र एक चुनाव के मुद्दे पर मोदी सरकार बैकफुट पर आ गयी है और देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव कराये जाने के मामले को ठन्डे बस्ते में रख दिया गया है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital