एक तरफ चौकीदार का 15 लाख वाला झूठा वादा, एक तरफ हमारा सच: राहुल

एक तरफ चौकीदार का 15 लाख वाला झूठा वादा, एक तरफ हमारा सच: राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी को उनका पंद्रह लाख वाला वादा याद दिलाते हुए कहा कि एक तरफ चौकीदार का पंद्रह लाख का झूठा वादा है दूसरी तरफ हमारा 5 साल में 3.60 लाख रुपये की गारंटी वाला सच है।

असम के गोलाघाट जिले में बोकाखाट में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा किहिंदुस्तान के सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को कांग्रेस पार्टी 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपये देगी।

राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वो नागरिकता संशोधन विधेयक को मंजूर नहीं करेगी. इसके अलावा पूर्वी राज्यों का विशेष राज्य का दर्जा फिर बहाल करेगी। उन्होंने कहा कि इन राज्यों के लिए औद्योगिक नीति लाई जाएगी जिससे इस पूर्वी राज्यों को मैन्यूफैक्चरिंग हब बनाया जा सके।

राहुल गांधी ने एलान किया कि कांग्रेस पार्टी चाय बागानों में काम करने वाले मजदूरों के लिए न्यूनतम भत्ते को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है जिसे पीएम मोदी पूरा करने में असफल रहे।

राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान के सबसे गरीब 20 फीसदी लोगों को कांग्रेस पार्टी 5 साल में 3 लाख 60 हजार रुपये देगी। ये गारंटी है कि इतने पैसे 20 फीसदी सबसे गरीब लोगों के खाते में डालेगी।

न्याय योजना को लेकर भाजपा नेताओं और प्रधानमंत्री के सवाल पर कहा कि इस योजना का पैसा उन्हीं चोरों की जेब से आएगा, जिसे मोदी जी बचा रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि हम नार्थ ईस्ट पर हमला नहीं होने देंगे। साथ ही कहा कि नागरिकता बिल को पास नहीं होने देंगे।

राहुल गांधी ने आगे कहा कि देश के लाखों युवा कारोबार शुरु करना चाहते हैं। इसके लिए मौजूदा सरकार में परमिशन लेना पड़ेगा। लेकिन हमारी सरकार आने के बाद युवाओं को रोजगार शुरु करने के लिए कोई परमिशन लेने की जरूरत नहीं है।

उन्होंने सवाल किया कि अनिल अंबानी, नीरव मोदी ने कितने को रोजगार दिया है। मैं बताना चाहता हूं कि उन्होंने सिर्फ अपना जेब को भरा। मैं आपसे वादा करता हूं कि 22 लाख खाली पड़े जगहों को हमारी सरकार आने के बाद भरा जाएगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital