एक करोड़ भारतीयों का बैंक डाटा बेचने के मामले का खुलासा
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने करीब एक करोड़ भारतीयों की बैंक जानकरियों को बेचने के मामले का पर्दाफाश किया है। दिल्ली पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया है कि इस मॉडयूल के द्वारा खाताधारकों के क्रेडिट-डेबिट के साथ-साथ फेसबुक-व्हाट्सअप की महत्वपूर्ण जानकारी बेची गई।
पुलिस के अनुसार ग्रेटर कैलाश में 80 वर्षीय महिला के क्रेडिट कार्ड से मॉडयूल के जरिए 1.46 लाख रुपए उड़ा लिए गए थे। इस मामले में पूरन गुप्ता नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसे इस मॉड्यूल का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है।
महिला ने इसकी शिकायत बैंक को की। बैंक वालों द्वारा कोई कार्रवाई न होता देख महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। इस मामले की जांच के दौरान यह पूरा मामला सामने आया। पुलिस के अनुसार इस मॉड्यूल में बैंक अधिकारियों और कॉल सेंटर द्वारा खाताधारकों के खाते की जानकारी निकलवाई जाती है। इसके बाद इस जानकारी को बेच कर लोगों को ठगा जाता है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि केवल 10 से 20 हजार रुपए में वह 50 हजार लोगों की जानकारी बेचता था। उसने बताया कि उसने लोगों के बैंक खाते, क्रेडिट-डेबिट कार्ड से जुड़ी जानकारियां बेची जिनमें लोगों के कार्ड नंबर, नाम, जन्मतिथि और फोन नंबर जैसी जानकारियां शामिल थीं।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि बैंक कॉल सेंटर द्वारा लोगों से मिलकर उनके खातों की जानकारी ली जाती, जिसके बाद आसानी से खाताधारकों के खातों से पैसा निकला लिया जाता था।