एक और मुश्किल : अब पुराने नोटों के बदले मिलेंगे सिर्फ दो हज़ार रुपये
नई दिल्ली । देश में पुराने नोट बंदी से परेशान जनता के लिए एक और नई मुश्किल खड़ी हो गयी है । शुक्रवार से एक दिन में सिर्फ 2000 रुपये के पुराने नोट ही बदले जाएंगे। पहले पुराने नोट बदलने की सीमा 4500 रुपये थी।
सरकार ने एक बड़ा फैसला लेता हुए तय किया कि अब बैंको में पुराने नोट जमा कराने पर अधिकतम 2000 रुपये दिए जायेंगे वहीँ जिनके यहाँ शादी है वे ढाई लाख रुपये तक निकाल सकेंगे । वहीँ रबी फसलों के बुआई का सीजन देखते हुए सरकार ने किसानों को थोड़ी राहत दी है। अब किसान एक हफ्ते में 25000 रुपये निकाल सकेंगे।
सरकार ने फैसला लिया है कि जिनके घर में शादी है वो कार्ड दिखाकर बैंक से 2.5 लाख रुपये तक निकाल सकते हैं। अभी शादी वाले घर में मां, बाप, लड़की और लड़के अपने अकाउंट से ये पैसे निकाल सकते हैं। उन्हें पैन नंबर व सेल्फ डिकलेयरेंस भी देना होगा।
अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें