एक और घोटाला: रोटोमैक पेन का मालिक बैंको के 800 करोड़ लेकर फरार

एक और घोटाला: रोटोमैक पेन का मालिक बैंको के 800 करोड़ लेकर फरार

नई दिल्ली। पंजाब नेशनल बैंक के हज़ारो करोड़ रुपये के महा घोटाले के बाद अब एक और बड़ा घोटाला सामने आया है। ताजा मामले में कानपुर स्थित रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी पर 5 सरकारी बैंकों के 800 करोड़ रुपये से ज्यादा हड़पने का मामला सामने आया है।

विक्रम कोठारी के बारे में भी कहा जा रहा है कि वे देश छोड़कर भाग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विक्रम कोठरी पांच सरकारी बैंको के डिफॉलटर हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर स्थित रोटोमैक कंपनी के मालिक विक्रम कोठारी ने 5 सरकारी बैंकों से 800 करोड़ रुपये से ज्यादा का लोन लिया था। इन बैंको में इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियन ओवरसीज बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नियम-कानून को ताक पर रखकर विक्रम कोठारी को इतना बड़ा लोन दिया।

कानपुर के माल रोड के सिटी सेंटर में रोटोमैक कंपनी के ऑफिस पर पिछले कई दिनों ने ताला बंद है. विक्रम कोठारी का भी कोई अता-पता नहीं है। वो लापता बताया जा रहा है। इलाहाबाद बैंक के मैनेजर राजेश गुप्ता ने फरार विक्रम कोठारी की संपत्तियों को बेचकर पैसे वापस रिकवर होने की उम्मीद जताई है।

वहीँ हज़ारो करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी नीरव मोदी की तलाश के लिए सीबीआई इंटरपोल की मदद ले रही है। इस घोटाले को लेकर जहाँ विपक्ष मोदी सरकार और बीजेपी को घेर रहा है वहीँ बीजेपी डिफेंसिव मोड में आ गयी है।

रोटोमैक पैन कंपनी के मालिक विक्रम कोठरी द्वारा बैंको के 800 करोड़ रुपये लेकर चपंत हो जाने की खबरों के बाद विपक्ष के हमले और तेज होने की आंशका जताई जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital