एक्टर एज़ाज़ खान का सवाल: मस्जिद के इमाम की जगह मंदिर का पुजारी होता तो ?

एक्टर एज़ाज़ खान का सवाल: मस्जिद के इमाम की जगह मंदिर का पुजारी होता तो ?

नई दिल्ली। हिसार में बजरंगदल कार्यकर्ताओं द्वारा कथित रूप से एक मस्जिद के इमाम से भारत माता की जय बुलवाने के लिए मारपीट करने के मामले में एकत्र एज़ाज़ खान ने बजरंग दल से सवाल किया है कि यदि ऐसा किसी मंदिर के पुजारी के साथ किया गया होता तो उनका क्या रिएक्शन होता ?

एजाज खान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि आप लोग मुसलमानों पर जुल्म करना बंद करो और जल्द से जल्द इमाम से मारपीट करने वालों को गिरफ्तार किया जाए।

हिसार में इमाम के साथ भारत माता की जय बोलने को लेकर मारपीट के बाद ऐजाज खान ने एक वीडियो बनाकर पीएम मोदी तक अपनी बात पहुंचाई है। ऐजाज खान ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों पर जो आतंकी हमला हुआ उसे लेकर पूरी दुनिया के मुसलमानों ने दुख जताया है, इसके बाद भी इस घटने के लिए देश में मुसलमानों को निशाना बनाया जा रहा है।

एजाज खान ने बजरंग दल को कुत्ता कहते हुए कहा कि अगर उन लोगों को सजा नहीं मिली तो ये मामला आगे बढ़ेगा। एजाज ने आगे कहा-माननीय मोदी जी योगी जी आपलोग मुसलमानों पर जुल्म करना बंद करो।

एजाज खान ने पीएम मोदी से ये भी कहा है कि अगर किसी मंदिर से निकालकर पुजारी को मारा गया होता तब भी आप चुप रहते क्या। अगर आपने कोई कार्रवाई नहीं की हो सकता है मुसलमान भी कोई संस्था बना कर इस तरह के काम करने लगेगा।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital