कैंपस में भगवाईयों के तांडव के खिलाफ थाना घेरने पहुंचे एएमयू छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

कैंपस में भगवाईयों के तांडव के खिलाफ थाना घेरने पहुंचे एएमयू छात्रों पर लाठीचार्ज, कई घायल

अलीगढ़। अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के यूनियन हॉल में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगे होने पर बीजेपी सांसद द्वारा सवाल उठाने से भड़के मामले के बाद आज पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी के एएमयू में हो रहे कार्यक्रम के अवसर पर एबीवीपी और हिन्दू वाहिनी के करीब एक दर्जन कार्यकर्ता एएमयू केम्पस में घुस बैठे।

इस दौरान विधार्थी परिषद और हिन्दू वाहिनी के लोगों ने कथित तौर पर नारेबाजी करते हुए एएमयू छात्रों को उकसाने की कोशिश की। यदि एएमयू छात्र संयम न बरतते तो कोई बड़ी घटना होने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने विधार्थी परिषद और हिन्दू वाहिनी के लोगों को केम्पस से हिरासत में ले लिया लेकिन मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने महज खानापूर्ति करके उन्हें थाने से ही छोड़ दिया।

भगवाइयों के एएमयू केम्पस में प्रवेश कर कथित तौर पर नारेबाजी किये जाने की घटना की खबर जल्द ही छात्रों में फ़ैल गयी। इसके जबाव में उतरे एएमयू छात्र थाने का घेराव करने निकल पड़े।

 

एएमयू छात्रों का आरोप है कि केम्पस के घुसे विधार्थी परिषद और हिन्दू वाहिनी के लोगों को पुलिस का समर्थन प्राप्त है। इतना ही नहीं छात्रों का कहना है कि जब पुलिस उनके साथ आ रही थी तो उन्हें केम्पस में घुसने से पहले क्यों नहीं रोका गया।

छात्रों का आरोप है कि प्रशासन बीजेपी नेताओं के दबाव में काम कर रहा है। छात्रों की मांग है कि कैम्पस के अंदर घुसकर कथित तौर पर नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए।

 

खबर लिखे जाने तक पुलिस और छात्रों के बीच नौकझौंक चल रही थी। छात्र सिविल लाइन थाने का घेराव करने की अपनी जिद्द पर अड़े हैं वहीँ पुलिस कर्मी उन्हें समझा कर वापस भेजने के प्रयास में जुटे हैं।

अभी अभी मिले अपडेट के अनुसार पुलिस ने एएमयू छात्रों को तितरबितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े हैं और लाठी चार्ज किया है। कुछ छात्रों के ज़ख़्मी होने की खबर भी आ रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital