उलेमाओं ने किया जर्मनी सरकार द्वारा बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की तैयारियों का विरोध
नई दिल्ली । जर्मनी सरकार द्वारा बुर्के पर प्रतिबंध लगाने की तैयारियों का बरेलवी उलेमाओ ने विरोध शुरू कर दिया हैं। उलेमा ने जर्मनी सरकार के फैसले को सिरे से खारिज करते हुए इसे इस्लाम के खिलाफ साजिश करार दिया है।
उलेमाओं का कहना है कि जर्मनी सरकार द्वारा बुर्के पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस्लाम के खिलाफ चल रही साजिश का हिस्सा है । उलेमाओं ने कहा कि ऐसी साजिशो को बेपर्दा करने की ज़रूरत है ।
उलेमा-ए-कराम इस मसले पर दरगाह आला हजरत के प्रमुख मौलाना सुब्हान रजा उर्फ सुब्हानी मियां और सज्जादानशीन मौलाना अहसन मियां से मशविरा ले रहे हैं। फ्रांस के बाद अब जर्मनी भी बुरका पर प्रतिबंध लगाने जा रहा है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लंबी बहस शुरू हो गई है।
दरगाह आला हजरत के प्रवक्ता मुफ्ती मोहम्मद सलीम नूरी ने बताया कि लगातार लोगों के फोन और मैसेज से जानकारी मिल रही है कि जर्मनी में बुरका पर पाबंदी लगाई जा रही है।