उलझ गए नीतीश : बड़ा सवाल – बिहार की बेटी या बीजेपी उम्मीदवार

उलझ गए नीतीश : बड़ा सवाल – बिहार की बेटी या बीजेपी उम्मीदवार

नई दिल्ली। राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन का एलान करके नीतीश कुमार बुरी तरह से उलझ गए हैं। विपक्ष ने मीरा कुमार को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर फिलहाल नीतीश को मुश्किल में डाल दिया है।

नीतीश के सामने बड़ा सवाल यही है कि वे बिहार से ताल्लुक रखने वाली मीरा कुमार का समर्थन न करने की दशा में बिहारी विरोधी कहलायेंगे। वहीँ वे एनडीए और भारतीय जनता पार्टी से भी सम्बन्ध बनाये रखना चाहते हैं।

फिलहाल विपक्ष ने मीराकुमार को उम्मीदवार घोषित कर नीतीश कुमार के लिए एक नई चुनौती ज़रूर पेश की है। मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाये जाने पर आज नीतीश कुमार ने जो कुछ कहा उससे साफ़ ज़ाहिर होता है कि वे अपने निर्णय को लेकर दुविधा में ज़रूर हैं। नीतीश कुमार ने आज कहा कि राष्ट्रपति चुनाव में ‘बिहार की बेटी’ को उम्मीदवार हराने के लिए बनाया गया है। उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के प्रति उनके मन में सम्मान है।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को ‘बिहार की बेटी’ बताते हुए नीतीश कुमार से अपने निर्णय पर पुनर्विचार करने की अपील की थी।

इसके जबाव में नीतीश ने राष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को समर्थन नहीं देने के फैसले को लेकर हो रही आलोचनाओं का जवाब देते हुए कहा, “बिहार की बेटी मीरा कुमार के प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान है। उनके बिहार की बेटी होने से मुझे भी बहुत गर्व की अनुभूति होती है। मंत्री और लोकसभा अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने अच्छा काम किया।”

फिलहाल नीतीश कुमार के सामने बड़ा सवाल यही है कि वे बिहार की बेटी मीरा कुमार का समर्थन करें या संघ और बीजेपी से जुड़े एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद का समर्थन करें।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital