उलझी मोदी सरकार, पुनर्विचार याचिका पर तुरंत सुनवाई को तैयार नहीं सुप्रीमकोर्ट

उलझी मोदी सरकार, पुनर्विचार याचिका पर तुरंत सुनवाई को तैयार नहीं सुप्रीमकोर्ट

नई दिल्ली। एससी / एसटी एक्ट मामले में पुनर्विचार वाली सरकार की तरफ से दाखिल याचिका पर सुप्रीमकोर्ट ने तुरंत सुनवाई से इंकार कर दिया है। इससे पहले आज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में उसके द्वारा पूर्व में दिए गए एससी/एसटी फैसले पर दोबारा विचार करने के लिए याचिका दाखिल की।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एससी/एसटी एक्ट का गलत इस्तेमाल होने पर चिंता जाहिर करते हुए इसके तहत दर्ज केस में तत्काल गिरफ्तारी न किए जाने का आदेश दिया था। जिसके बाद दलित संगठन इस कानून को कमजोर करने के विरोध में आवाज उठा रहे हैं।

विपक्ष और सरकार के अंदर से भी इस मामले में आवाज़ उठने के बाद सरकार पर दबाव बना और आज सरकार की तरफ से इस मामले में पुनर्विचार याचिका दाखिल की गयी।

वहीँ सुप्रीमकोर्ट के फैसले के विरोध में आज देशभर में दलित संगठनों ने भारत बंद का आयोजन किया है। बंद के दौरान मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में जनजीवन अस्तव्यस्त होने की खबर है। बंद के दौरान कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन होने की खबर है।

मध्य प्रदेश में प्रदर्शन के दौरान चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गयी है। इनमे दो की मौत ग्वालियर तथा भिंड और मुरैना में एक एक व्यक्ति की मौत हुई है। ग्वालियर और मुरैना के कुछ इलाको में कर्फ्यू लगा दिया गया है।

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी मेरठ, हापुड़, मुज़फ्फरनगर तथा फ़िरोज़ाबाद सहित कई इलाको हिंसक प्रदर्शन होने की ख़बरें आ रही हैं। कई जगह पुलिस को लाठीचार्ज तथा बल का इस्तेमाल करना पड़ा है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital