उरी हमले से नाराज़ लोगों ने कहा ‘भाषण नही परिणाम चाहिए’
नई दिल्ली । पाक नियंत्रण रेखा के करीब उरी में सेना के कैम्प पर आतंकी हमले में शहीद हुए 17 सैनिको से गुस्साए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भी नहीं बक्शा । ट्विटर पर पीएम् नरेन्द्र मोदी की ट्वीट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्विटर यूजर्स ने यहाँ तक लिखा कि ‘प्लीज़ अब और भाषण नही चाहिए , एक्शन करके दिखाइए ।’
सर अब केवल action दिखाइये, भाषण से मन भर गया है !#UriAttack #AttackOnIndia
— आदित्य Raghuvanshi (@GanatraParesh) September 18, 2016
उरी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया था। 18 सितंबर को हुए इस हमले की पीएम मोदी ने निंदा की। पीएम मोदी ने इसके लिए तीन ट्वीट किए। पहले ट्वीट में पीएम ने लिखा, ‘हम उरी में हुए कायराना हमले की निंदा करते हैं। मैं देश को भरोसा देता हूं कि इस हमले के पीछे जो भी लोग हैं उन्हें सजा जरूर दी जाएगी।’ दूसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘शहीद हुए सैनिकों को हम सलाम करते हैं। देश उनकी कुर्बानी हमेशा याद रखेगा।’तीसरे ट्वीट में मोदी ने लिखा, ‘मैंने गृह मंत्रालय और रक्षा मंत्री से इस संबंध में बात की है। रक्षा मंत्री स्वंय जम्मू कश्मीर जाएंगे और स्थिति का जायजा लेंगे।’
#UriAttack में 17 जवान शहीद होने के बाद @narendramodi जी अपने आपको गरियाते हुए ? pic.twitter.com/elw9WtagPK
— Nadim Ram Ali ?? (@imNadimRamAli) September 18, 2016
ट्विटर यूजर रूद्र रघुवंशी ने लिखा कि ‘कुछ ऐसा ही #PathankotAttack के समय सुना था ! हाथ जोड़ते है आप को की भाषण मत दीजिये परिणाम दीजिये !
कुछ ऐसा ही #PathankotAttack के समय सुना था !
हाथ जोड़ते है आप को की भाषण मत दीजिये परिणाम दीजिये !#UriAttack— आदित्य Raghuvanshi (@GanatraParesh) September 18, 2016
ट्विटर यूजर्स ने पीएम् मोदी की ट्वीट पर प्रतिक्रिया में यह भी लिखा कि ‘पठान कोट हमले के समय भी आपने यही कहा था।’एक ट्विटर यूजर @rakeshsaini458 ने लिखा कि ‘भाड में गयी कडी निंदा कुछ कीजिये सर अब।’