उरी हमले पर बोले पीएम् ‘लादेन भी पाकिस्तान में पाया गया था’

कोझिकोड । उरी हमले के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पहली बार केरल के कोझिकोड में रैली को मलयालम में संबोधित किया। इस रैली के दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना उस पर बरसे और कहा कि एशिया में एक देश ऐसा जो खून खराबा करने में लगा। ये देश आतंकवाद को एक्सपोर्ट कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जहां भी आतंकी घटना घटती है लोग एक ही देश को गुनाहगार कहते हैं। आतंकवाद कैसा होता है ये केरल के लोग जानते हैं। यहां की लड़कियों को आतंकवादी उठाकर ले गए थे।

रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के नाम में ही पवित्रता का भाव है। केरल भगवान का अपना ही देश है। केरल के लोगों को हर जगह श्रद्धा से देखा जाता है। पीएम मोदी ने कहा कि 50 सालों में किसी ने भी नहीं सोचा होगा कि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि आज से पचास साल पहले पंडित दीनदयाल उपाध्याय भारतीय जनसंघ के अध्यक्ष बने थे और कल से उनकी जन्मशताब्दी मनाने जा रहा है।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि पूरे विश्व में पाकिस्तान को अकेला करने की कोशिश जारी रहेगी। पाक को कड़ी चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हुकमरान सुन ले, हमारे 18 जवानों का बलिदान बेकार नहीं जाएगा। पाकिस्तान में भी नवजात मरते हैं और भारत में भी, दोनों देश इस पर लड़ाई करे की पहले कौन उन्हें बचाने पर सफल होता है।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान भी अशिक्षा को खत्म करने के लिए भारत से लड़े और देखते हैं कि पहले कौन जीतता है। 1000 साल तक लड़ने को तैयार है हम।

उन्होंने पाक का नाम लिए बिना कहा कि पड़ोसी देश एक घटना में सफल हुआ और हमारे 17 जवान शहीद हुए। कुछ महीनों में घुसपैठ करने वाले 110 आतंकियों को सेना ने मार गिराया। हमारी सेना पर हमें गर्व है। उन्होंने कहा कि आतंकी सुन ले उरी हमला कभी नहीं भूलेंगे। पाक को कटघरे में खड़ा करते हुए पीएम् मोदी ने कहा कि लादेन भी पाकिस्तान में पाया गया था। हमारे देश के पड़ोसी देश आतंकी भेजकर हमला करवाया।पिछले दिनों में 17 बार हमारी सेना ने अलग-अलग प्रयासों को विफल किया। उन्होंने कहा कि आतंकवाद मानवता का दुश्मन है। आतंकवाद के सामने ना भारत झुका है और ना झुकेगा।

केरल में बीजेपी कार्यकर्त्ता की मौत का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि केरल के लोगों को केन्द्र की सत्ता में कभी भागीदारी नहीं मिली। केरल के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरे देश के कार्यकर्ताओं को प्रेरणा दी। केरल के कार्यकर्ताओं बलिदान बेकार नहीं जाएगा। मछुआरा हो या मजदूर हो दिल्ली में बैठी सरकार उनके बारे में सोच रही है।

उन्होंने कहा कि 21वीं सदी एशिया की सदी है और ये साफ-साफ नजर आ रहा है। एक देश एशिया में ऐसा है जो नहीं चाहता है कि एशिया में तरक्की हो। वो चाहता है कि ये रक्तरंजित रहे।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि पहले का कालीकट और आज का कोझिकोड भाजपा के लिए एक तीर्थ के समान है। उन्होंने कहा केरल में भाजपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है और अगले साल यहां भाजपा सरकार बनाएगी। शाह ने कहा कि केरल में भाजपा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहा है। अत्याचारों से बीजेपी कार्यकर्ता डरेंगे नहीं। अत्याचार से बीजेपी और मजबूत होगी।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में हम विकास के गवाह रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान और नौकरी का इंतजाम हमको करना है। बीजेपी के शासन में कोई गरीब भूखा नहीं रहेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital