उरी आतंकी हमले की जांच पूरी होने तक ब्रिगेड कमांडर को हटाया
नई दिल्ली । उरी आतंकी हमले के बाद सरकार द्वारा बैठाई गई जांच कमेटी की जांच पूरी होने तक उरी कैंप के ब्रिगेड कमांडर सोमशेखर को उनके पद से हटा दिया गया है। सैन्य सूत्रों के मुताबिक सरकार ने कार्रवाई करते हुए उनकी जगह कर्नल यशपाल नए ब्रिगेड कमांडर बनाए जा सकते है।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि सेना की 28 माउंटेन डिवीजन के एक अधिकारी उरी ब्रिगेड के कमांडर के रूप में कार्यभार संभालेंगे। इस घटनाक्रम पर टिप्पणी मांगने पर सेना के अधिकारियों ने कोई जवाब नहीं दिया।
उरी हमले के चार दिन बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने उरी हमलें में कहीं न कहीं चूक होने की बात स्वीकारी थी। उन्होंने स्वीकार किया था कि जरूर कुछ गलती हुई है। हम गलती को खोजेंगे और ठीक करेंगे। जांच को किसी भी तरह से प्रभावित न किया जाए इस लिए ब्रिगेड कमांडर वहां से हटाया गया। गौरतलब है कि 18 सितंबर को 4 पाकिस्तानी फिदायीन हमलावरों ने उरी आर्मी कैंप पर हमला किया था। जिसमें 20 जवान शहीद हो गए थे।