उमर- ममता मुलाकात: विपक्ष पहले से तय न करें पीएम पद का उम्मीदवार

उमर- ममता मुलाकात: विपक्ष पहले से तय न करें पीएम पद का उम्मीदवार

कोलकाता। जम्मू कश्मीर के पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाक़ात की है। दोनो के बीच 2019 के आम चुनावो को लेकर लम्बी बातचीत हुई।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि विपक्ष को चाहिए कि लोकसभा चुनाव पूर्व पीएम पद का उम्मीदवार तय नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसा करने से विपक्ष की एकता प्रभावित हो सकती है।

वहीँ राज्य सचिवालय में ममता से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बातचीत में अब्दुल्ला ने कहा कि हम ममता को राष्ट्रीय राजधानी में ले जाएंगे ताकि वह पूरे देश के लिए पश्चिम बंगाल में किए गए काम को दोहरा सकें।

जब उमर अब्दुल्ला से पत्रकारों ने पूछा कि फेडरल फ्रंट की ओर से पीएम पद का दावेदार कौन होगा? इसपर अब्दुल्ला ने कहा कि हमें अभी इस बारे में बात नहीं करनी चाहिए क्योंकि लोकसभा चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।

क्या उमर अब्दुल्ला गठबंधन को तैयार हैं? इस सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस और तृणमूल की विचारधारा काफी मिलती-जुलती है। दोनों ही दल देश की जनता की भलाई व अल्पसंख्यकों और दलितों के हितों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमने अभी गठबंधन के बारे में कोई फैसला नहीं किया है।

उन्होंने कहा कि अभी हम समान विचारधारा वाले दलों से मुलाकात कर रहे हैं। हम सब एक होकर भाजपा को मात देंगे। हम हर उस पार्टी को अपने साथ शामिल करेंगे जो भाजपा के खिलाफ है।

वहीँ ममता बनर्जी ने उमर अब्दुल्ला की तारीफ़ करते हुए कहा कि मुझे खुशी है कि उमर के व्यवहार में बहुत बदलाव आया है। मैं उन्हें राष्ट्रीय नेता के रूप में देखना चाहती हूं। हम उन सभी के साथ हैं, जो भाजपा के खिलाफ हैं।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital