उप मुख्यमंत्री ने शुरू किया टेक्नोलॉजी पर भाषण तो हो गयी बिजली गुल

उप मुख्यमंत्री ने शुरू किया टेक्नोलॉजी पर भाषण तो हो गयी बिजली गुल

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को उस समय शर्मिंदगी झेलनी पड़ी जब एक कार्यक्रम में टेक्नोलॉजी पर भाषण दे रहे थे। मामला पटना के सचिवालय का है।

कार्यक्रम में जैसे ही सुशील मोदी ने टेक्नोलॉजी पर बोलना शुरू किया कि बिजली गुल हो गयी। बिजली गुल होते ही सभागार में अँधेरा हो गया और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी को अपना भाषण रोकना पड़ा।

बिहार में बिजली गुल होना कोई बड़ी बात नही है लेकिन सचिवालय की बिजली गुल होना वह भी उस समय जब सचिवालय के कोई कार्यक्रम चल रहा हो और उस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जैसा कोई राज्य का बड़ा नेता भाग ले रहा हो ऐसे में बिजली गुल होना सरकार के दावो पर प्रश्न खड़े करता है।

गौरतलब है कि इससे पहले बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बारिश के चलते अपने घर के आसपास पानी भर जाने के चलते सुर्ख़ियों में आये थे। उपमुख्यमंत्री को आवास के पास जमा बारिश के पानी में होकर निकलना पड़ा। इस दौरान वे मीडिया के कैमरे में कैद हो चुके थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital