उपसभापति चुनाव आज: BJD का एनडीए को समर्थन, पढ़िए- क्या हैं राज्यसभा का अंकगणित

उपसभापति चुनाव आज: BJD का एनडीए को समर्थन, पढ़िए- क्या हैं राज्यसभा का अंकगणित

नई दिल्ली। राज्य सभा के उपसभापति पद के लिए आज होने वाले चुनाव से पूर्व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने साफ़ किया है कि उनकी पार्टी एनडीए उम्मीदवार का समर्थन करेगी।

न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक नवीन पटनायक ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनसे फ़ोन पर बात की है, उनकी पार्टी जदयू सांसद और एनडीए के उम्मीदवार हरिवंश सिंह का समर्थन करेगी।

क्या है राज्य सभा का अंकगणित :

राज्य सभा में 245 सदस्यीय राज्यसभा में अभी 244 सदस्य हैं और 1 सीट खाली है। मौजूदा 244 सदस्यीय उच्च सदन में उपसभापति चुनाव को जीतने के लिए 123 मतों की जरूरत होगी। ऐसे में एनडीए और यूपीए दोनों पक्ष बहुमत के आंकड़े से दूर हैं।

सत्ताधारी एनडीए के राज्यसभा में 99 सांसद हैं. इसमें बीजेपी के 73, शिवसेना के 3, बोडो पीपुल्स फ्रंट के पास 1, जेडीयू के 6, आरपीआई (ए) के 1, शिरोमणि अकाली दल के 3, सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के 1, नामांकित सदस्य 4 सांसद और निर्दलीय 6 सदस्य शामिल हैं।

वहीँ संयुक्त विपक्ष के सांसदों का आंकड़ा 109 है. इसमें कांग्रेस के 50, बीएसपी के 4, टीएमसी के 13, सीपीआई के 2, सीपीएम के 5, डीएमके के 4, इंडियन मुस्लिम लीग के 1, जेडीएस के 1, केरल कांग्रेस के 1, एनसीपी के 4, आरजेडी के 5, एसपी के 13, टीडीपी के 6 सांसद शामिल हैं।

ऐसे में हार जीत का दारोमदार अन्य दलों पर निर्भर करेगा। एआईएडीएमके के 13, बीजू जनता दल के 9, इंडियन नेशनल लोकदल के 1, पीडीपी के 2, टीआरएस के 6, वाआईएसआर कांग्रेस 2 और आम आदमी पार्टी के 3 सदस्य हैं।

अविश्वास प्रस्ताव के दौरान बीजेडी और टीआरएस सदन से अनुपस्थित रहे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उपसभापति पद के लिए चुनाव के दौरान भी ये दल सदन में मौजूद नहीं रहेंगे ?

बता दें कि उपसभापति पद के लिए नौ अगस्त (आज) को सुबह 11 बजे चुनाव होगा। पूर्व उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल जून में खत्म होने के बाद से राज्यसभा में उपसभापति का पद खाली है। पी जे कुरियन केरल से कांग्रेस के टिकट पर राज्यसभा के लिए चुनकर आए थे।

संयुक्त विपक्ष की तरफ से कांग्रेस के राज्य सभा सांसद बी के हरिप्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया है वहीँ एनडीए की तरफ से जदयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश सिंह उम्मीदवार है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital