उपवास पर शत्रु का तंज ‘जब बीजेपी विपक्ष में थी तब उसने भी की थी संसद की कार्यवाही ठप्प’

नई दिल्ली। बीजेपी के शत्रु कहे जाने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी ही पार्टी के उपवास को लेकर सवाल खड़े किये हैं। विपक्ष पर संसद की कार्यवाही में व्यवधान डालने का आरोप लगाकर आज बीजेपी ने उपवास का आयोजन किया था।
बीजेपी के उपवास को लेकर बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सवाल किया कि ‘इस उपवास के पीछे कारण क्या है? क्या संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल पाई?’
उन्होंने पूछा कि ‘क्या संसद में गतिरोध के लिए क्या विपक्षी दल पूरी तरह से जिम्मेदार हैं? पूर्व में कई बार हम लोग जब विपक्ष में थे तो कई दिनों, सप्ताह यहां तक कि महीनों तक संसद की कार्यवाही नहीं चलने दी थी।’
अपनी ही पार्टी के उपवास को कटघरे में खड़ा करने के लिए शत्रुघ्न सिन्हा ने पुराने उदाहरण याद दिलाते हुए ट्विटर पर लिखा कि ‘तत्कालीन नरसिंह राव सरकार में सूचना एवं दूरसंचार मंत्री रहे सुखराम और हिमाचल सरकार का हिस्सा रहे अनिल शर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले को लेकर सदन में हंगामा किया गया था।’
शत्रुघ्न सिन्हा ने लिखा कि ‘उपवास में शामिल कई भाजपा नेताओं ने पूर्व में यह बयान दिया था कि सदन की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाना पूरी तरह से सत्तापक्ष की जिम्मेदारी होती है। आज हमारा इस मामले में क्या रुख है उसे स्पष्ट किया जाना चाहिए।’
बता दें कि बीजेपी सांसद पार्टी लाइन से अलग हटकर अपनी राय रखते आये हैं। कई मौको पर उन्होंने बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी की भी आलोचना की है।