उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए आज होगी विपक्ष की बैठक

उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार तय करने के लिए आज होगी विपक्ष की बैठक

नई दिल्ली। देश में राष्ट्रपति पद के चुनाव के बाद होने जा रहे उपराष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए विपक्ष की आज बैठक हो रही है। इस बैठक में जदयू के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल नहीं होंगे।

अब से कुछ देर बाद शुरू होने वाली विपक्ष की इस बैठक में 18 राजनैतिक दलों के नेता भाग ले रहे हैं। इनमे समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, बाम पंथी दल, तृणमूल कांग्रेस, जदयू और राजद मुख्य रूप से शामिल हैं। जनता दल यूनाइटेड की तरफ से नीतीश कुमार की जगह शारद यादव और केसी त्यागी बैठक में हिस्सा लेंगे।

कांग्रेस सूत्रों के अनुसार यदि आम सहमति बनती है तो विपक्ष आज ही साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम का एलान कर सकता है।

सूत्रों के अनुसार विपक्षी दलों ने उपराष्ट्रपति पद के लिए दलित नेता प्रकाश अंबेडकर के नाम पर सहमति बनने की पूरी सम्भावना है। वहीं पश्चिम बंगाल के पूर्व गवर्नर गोपाल कृष्ण गांधी का नाम भी सामने आ रहा है। गौरतलब है कि गोपाल कृष्ण गांधी विपक्ष के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी में शीर्ष दावेदार थे।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital