उपराष्ट्रपति चुनाव: 11 जुलाई को विपक्ष की अहम बैठक

नई दिल्ली। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करने के लिए 11 जुलाई को विपक्ष की अहम बैठक होगी। मुख्य विपक्षीदल कांग्रेस द्वारा बुलाई गयी इस बैठक में विपक्ष के तमाम बड़े नेताओं के भाग लेने की उम्मीद है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने बैठक की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हमने 11 जुलाई को सभी विपक्षी दलों की बैठक बुलाई है। हम इस दौरान सर्वसम्मति से किसी उम्मीदवार को चुनने की कोशिश करेंगे।’
इसी बीच जनता दल यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने कहा कि अगर हमें बुलाया जाता है तो हम भी विपक्षी दलों कि मीटिंग का हिस्सा बनेंगे। विपक्षी दलों की तरफ से पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार को राष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद विपक्षी दल अब उपराष्ट्रपति पद के लिए साझा उम्मीदवार उतारने की कोशिश में हैं।
Have called meeting of all opposition parties on July 11. We'll try to nominate a candidate (Vice President Elections) unanimously: GN Azad pic.twitter.com/lhADM88cOw
— ANI (@ANI) July 6, 2017
गौरतलब है कि इससे पहले राष्ट्रपति पद के लिए मीरा कुमार को उम्मीदवार चुने जाने को लेकर विवाद हो गया था और जनता दल-यूनाइटेड (जेडी-यू) ने एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को समर्थन दिए जाने का ऐलान कर विपक्षी दलों को सकते में डाल दिया था।