उपचुनाव में महागठबंधन: दो सीटों पर राजद और एक पर कांग्रेस उम्मीदवार
पटना। बिहार में होने जा रहे एक लोकसभा सीट और दो विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव में सीटों के बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल में बातचीत बन गयी है।
अब एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर राष्ट्रीय जनता दल वहीँ एक विधानसभा सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार खड़ा करेगी।
गुरुवार को बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि अररिया लोकसभा सीट से सरफराज आलम महागठबंधन के उम्मीदवार होंगे। जबकि जहानाबाद विधानसभा सीट से कुमार कृष्ण सुदय यादव उम्मीदवार होंगे।
उन्होंने कहा कि कि भभुआ की सीट से कांग्रसे अपना उम्मीदवार उतारेगी। प्रेस वार्ता में तेजस्वी के साथ बिहार कांग्रेस के कार्याकारी कौकब कादरी भी मौजूद थे।
इससे पहले खबर आ रही थी कि उपचुनाव में सभी तीनो सीटों पर राष्ट्रीय जनता दल अपने उम्मीदवार उतारेगा। वहीँ कांग्रेस ने भभुआ सीट पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की इच्छा जताई थी।
बदले घटनाक्रम में अब राष्ट्रीय जनता दल ने भभुआ सीट कांग्रेस के लिए छोड़ दी है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अब इस सीट पर कांग्रेस अपना उम्मीदवार घोषित करेगी।
गौरतलब है कि बिहार में होने वाले उपचुनाव से सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड ने खुद को अलग रखा है। इसलिए मुख्य मुकाबला महागठबंधन और बीजेपी के बीच होना तय माना जा रहा है।