उन्नाव कांड: विपक्ष ने संसद में बीजेपी को घेरा, पूछा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का क्या हुआ

उन्नाव कांड: विपक्ष ने संसद में बीजेपी को घेरा, पूछा ‘बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ’ का क्या हुआ

नई दिल्ली। उन्नाव में रेप पीड़िता की कार को टक्कर मारे जाने के बाद बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज हो चूका है लेकिन आज यह मामला संसद में गूंजा।

जहाँ समाजवादी पार्टी, डीएमके, टीएमसी के सांसदों ने संसद परिसर में हाथ में पोस्टर और तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया वहीँ संसद के अंदर विपक्ष ने बीजेपी की घेराबंदी की। विपक्ष ने बीजेपी को मोदी सरकार के स्लोगन बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का हवाला देते हुए सवाल किया कि इस नारे का क्या हुआ।

इस मुद्दे को कांग्रेस ने संसद में उठाया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने लोकसभा में कहा, ‘उन्नाव की घटना के कारण भारत के लोग आज शर्म महसूस कर रहे हैं। यह सभ्य समाज पर एक धब्बा है। जहां एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म होता है। एक ट्रक रायबरेली में पीड़िता की कार को टक्कर मार देता है और गवाह की हत्या कर दी जाती है। पीड़िता और उसका वकील गंभीर हालत में हैं।’

उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि गृहमंत्री सदन में आएं और बयान दें। हम किस तरह के समाज की बात कर रहे हैं। जहां पीड़िता के साथ इस तरह की घटना घटती है।

विपक्ष सदन में बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ का क्या हुआ, ‘उन्नाव की बेटी को इंसाफ दो’, ‘गृह मंत्री जवाब दो’ के नारे लगा रहा है। स्पीकर ओम कुमार बिड़ला की चेतावनी के बावजूद हंगामा जारी है।

गौरतलब है कि रविवार को उन्नाव रेप पीड़िता, उसके वकील, चाची-मौसी जिस कार में सवार थे उसे रायबरेली के पास एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी। हादसे में चाची-मौसी की मौत हो गई है। जबकि पीड़िता और वकील जिंदगी के लिए जंग लड़ रहे हैं।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital