उद्धव बोले ‘योगी को उन्ही की चप्पलो से पीटना चाहिए’
मुंबई। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर गैर मर्यादित बयान दिया है। एक मराठी चैनल से बात करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि योगी आदित्यनाथ योगी नहीं बल्कि भोगी है , योगी को उन्ही की चप्पलो से पीटना चाहिए।
पालघर लोकसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शिवसेना पर बीजेपी की पीठ में खंजर भौंकने का आरोप लगाया था। इस पर पलटवार करते हुए उद्धव ठाकरे ने योगी आदित्यनाथ को भोगी और ढोंगी करार दिया।
योगी आदित्यनाथ द्वारा छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर चप्पल पहनकर माल्यार्पण करने का मुद्दा उठाते हुए शिवसेना प्रमुख ने कहा कि उसने शिवाजी महाराज का अपमान किया है उसे उसी की चप्पलो से पीटना चाहिए।
ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि “यदि वह योगी होते तो सबकुछ छोड़कर चले जाते और गुफा में जाकर रहते। लेकिन वह जाकर सीएम की कुर्सी पर बैठ गए हैं।”
उद्धव ठाकरे ने पालघर लोकसभा सीट पर बीजेपी की हार होने का दावा करते हुए कहा कि नासिक और परभानी में सेना की जीत केवल एक शुरुआत है और हमारी पालघर उप-चुनाव में जीत ट्रेलर होगा। यह उत्थान महाराष्ट्र की राजनीति को बदलकर रख देगा।