उद्धव ने मोदी सरकार को बताया “जुमलेबाज”, कहा – 2018 में ही हो जायेंगे आम चुनाव

उद्धव ने मोदी सरकार को बताया “जुमलेबाज”, कहा – 2018 में ही हो जायेंगे आम चुनाव

मुंबई। शिवसेना ने एक बार फिर बीजेपी पर बड़ा निशाना साधा है। पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मोदी सरकार को एक बार फिर जुमले बाज़ कहा है। उन्होंने 2019 के आम चुनाव अपने दम पर लड़ने का एलान करते हुए महाराष्ट्र से बीजेपी के सफाये की बात कही है।

शिवसेना के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर उद्धव ठाकरे ने पार्टी कार्यकर्ताओं से घर-घर जाने का आह्वान करते हुए कहा कि आप लोग घर-घर जाइए और पता कीजिए कि केंद्र और राज्यसरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल पा रहा है या नहीं. उन्होंने (बीजेपी) संपर्क फॉर समर्थन अभियान की शुरुआत की है, आप सत्य शोधन अभियान चलाइए। आप पता करिए कि लोगों को योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है या नहीं।

उद्धव ठाकरे यहीं नहीं रुके उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव समय से पहले इसी वर्ष दिसंबर तक होंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से चुनावो की तैयारी में जुट जाएँ।

उद्धव ठाकरे ने कहा कि शिवसेना आगामी सभी चुनाव अपने बूते लड़ेगी और महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा। उन्होंने बीजेपी की आलोचना करते हुए कहा कि हम पीएम नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट अहमदाबाद मुंबई बुलेट ट्रेन योजना का विरोध करेंगे। इतना ही नहीं हम वड़ोदरा मुंबई एक्सप्रेस हाइवे प्रोजेक्ट का भी विरोध करेंगे।

शिवसेना प्रमुख ने कहा कि सारी योजनाओं का लाभ सिर्फ गुजरात को दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई से कारोबारी लोग गुजरात नहीं जाते बल्कि गुजरात से लोग कारोबार करने मुंबई आते हैं। ऐसे में बुलेट ट्रेन और एक्सप्रेस वे गुजरात के लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है, मुंबई के लोगों को ध्यान में रखकर नहीं।

बता दें कि अभी हाल में ही बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की थी। इसके बावजूद दोनों पार्टियों के बीच पैदा हुई खाई और गहरी होती जा रही है।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital