उद्धव ठाकरे बोले ‘आतंकियों के पास गौमांस होता तो मारे जाते सभी आतंकी’
मुंबई। अमरनाथ यात्रा के दौरान हुए आतंकी हमलो पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोलते हुए गौरक्षको पर निशाना साधा है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि गौरक्षकों को आतंकियों से लड़ने के लिए भेज देना चाहिए।
उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस देश में हिंदुओं के मंदिरों पर हमला संभव है। उद्धव ठाकरे ने कहा कि अगर आतंकवादियों के पास बम की जगह गोमांस होता तो फिर ये गोरक्षक क्या करते।
सुरक्षा मामलों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए उद्धव ठाकरे कहा कि आतंकियों के पास गोमांस होता तो, एक भी आतंकी जिंदा नहीं बचाता। लेकिन अभी ये गोरक्षक दिखाई नहीं दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि गौरक्षको की बहादुरी की बहुत सी कहानियां सुनी हैं लेकिन अब कोई गौ रक्षक दिखाई नहीं दे रहा।
Terrible incident. Terror attacks on temples of Hindus are possible only in this country. Shiv Sena chief Uddhav Thackeray pic.twitter.com/N0ZM24oVwh
— ANI (@ANI) July 11, 2017
ठाकरे ने अमरनाथ यात्रियों के बस पर हुए हमले को लेकर संवेदना भी प्रकट की। हालांकि इस मौके पर उद्धव ठाकरे ने बालासाहब को भी याद किया, और कहा कि जिसमें बालासाहब द्वारा यात्रियों की मदद किए जाने को लेकर लोगों ने संदेश भी भेजे हैं।