उद्धव ठाकरे का बड़ा हमला : सीमा पर सैनिक मर रहे हैं और बीजेपी नेता गाय बचाने में लगे हैं
मुंबई। सुकमा में नक्सली हमले के बाद जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सेना के दो जवानो के शवों से पाक सैनिको द्वारा की गयी बर्बरता पर सरकार को घेरते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने केंद्र की मोदी सरकार और बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। ठाकरे ने कहा कि सीमा पर सैनिक मर रहे हैं और बीजेपी नेता गाय बचाने में लगे हैं।
मुंबई के बांद्रा में शिवसैनिकों को संबोधित करने के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि कि अभी गाय के लिए नहीं बल्कि देश की सुरक्षा पर ध्यान देने की ज़रूरत है।
वहीँ किसानों की कर्जमाफी को लेकर महाराष्ट्र की फडणवीस सरकार पर भी निशाना साधा और यूपी में किसानों की कर्जमाफी पर योगी सरकार की जमकर तारीफ की।
द्धव ठाकरे ने कहा, ‘’यूपी में बीजेपी ने कहा कि हम सत्ता में आए तो किसानों का कर्ज माफ करेंगे। वहां उन्हें सत्ता मिली, उन्होंने किया. वहां योगी जी आए, उन्होंने किसानों का कर्ज माफ किया। मुझसे किसी ने पूछा यहां भी तो आपकी और बीजेपी की सरकार है। यहां किसानों का कर्ज माफ क्यों नहीं? मैंने पूछा यूपी में कौन मुख्यमंत्री है? यूपी में योगी सरकार है और यहां निरुपयोगी. ये सरकार कुछ भी नहीं कर रही है।