उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी से सवाल, पूछा “कब बनाएंगे अयोध्या में राम मंदिर”

उद्धव ठाकरे का पीएम मोदी से सवाल, पूछा “कब बनाएंगे अयोध्या में राम मंदिर”

मुंबई। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अब बीजेपी के सहयोगियों ने ही मोदी सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। पिछले दो दिनों से अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने अयोध्या में डेरा जमाकर राम मंदिर निर्माण में हो रही देरी के लिए सीधे सीधे बीजेपी को दोषी ठहराया।

अब राम मंदिर मामले पर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से सवाल किया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कब होगा ? उद्धव ठाकरे ने पीएम नरेंद्र मोदी का नाम लेकर कहा कि “आप राम मंदिर निर्माण का भरोसा देकर सत्ता में आए है। आपने हिन्दुत्व के मुद्दे पर लोगों को वोट देने को कहा था। क्या हुआ? आप मंदिर का निर्माण कब करने जा रहे हैं?”

गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में दशहरा रैली को सम्बोधित करते हुए उद्भव ठाकरे ने कहा था कि “हम उन सबको चेतावनी दे रहे हैं जिन्हें लग रहा है कि हिंदुत्व मर रहा है। हम अभी जिंदा हैं। हम इस बात से दुखी हैं कि राम मंदिर का निर्माण अभी नहीं हो सका।”

उद्धव ठाकरे अगले महीने अयोध्या पहुँच रहे हैं। उन्होंने मराठवाडा क्षेत्र में अपनी पार्टी के प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को संबोधित करते हुये कहा कि वह 25 नवंबर को उत्तर प्रदेश का दौरा करेंगे और मंदिर मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से सवाल करेंगे।

इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर उन्हें शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की अयोध्या यात्रा की जानकारी से अवगत कराया था।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital