उत्तर प्रदेश में सभी 80 सीटों पर मज़बूती से चुनाव लड़ेगी कांग्रेस: गुलामनबी आजाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अपने दम पर लोकसभा चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस के एलान के बाद अब लोकसभा चुनावों के लिए उत्तर प्रदेश में त्रिकोणीय मुकाबले की पृष्ठभूमि तैयार हो गई है।
शनिवार को सपा-बसपा गठबंधन से बाहर का रास्ता दिखाए जाने के बाद अब कांग्रेस ने सभी 80 सीटों पर प्रत्याशी उतरने का निर्णय लिया है। कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने लखनऊ में पार्टी मीटिंग के बाद कांग्रेस की रणनीति की घोषणा की।
आजाद ने कहा कि इस बार कांग्रेस यूपी में चौकाने वाले नतीजे देगी। गठबंधन के बारे में आजाद ने कहा कि हमने कोई गठबंधन नहीं तोड़ा है। उन्होंने कहा कि 2009 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया था। हम उसी तरह के प्रदर्शन को दोहराने के लिए काम करेंगे।
गठबंधन के रास्ते खुले रखने की ओर संकेत करते हुए आजाद ने कहा कि बीजेपी को हराने की लड़ाई यदि कोई साथ आएगा तो उसका स्वागत है। उन्होंने बताया कि दूसरे राज्यों में कांग्रेस और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच बठबंधन को लेकर बातचीत चल रही है। लेकिन हम किसी को जबरन साथ जोड़े नहीं रख सकते हैं।
आज़ाद ने कहा कि हम पहले ही कह चुके हैं कि हम उन सभी पार्टियों के साथ चलने को तैयार हैं जो बीजेपी को हराना चाहती हैं लेकिन हम किसी पर गठबंधन के लिए दबाव नहीं डाल सकते। सपा बसपा ने गठबंधन के चेप्टर को बंद किया है, इसलिए हम अकेले बीजेपी को हराने के प्रयासों को जारी रखेंगे।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच गठबंधन हो गया है। इस गठबंधन में कांग्रेस को शामिल नहीं किया गया है।