उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 15 सीटें भी नहीं आएँगी, कपिल सिब्बल ने बताई वजह

उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 15 सीटें भी नहीं आएँगी, कपिल सिब्बल ने बताई वजह

नई दिल्ली। वरिष्ठ अधिवक्ता और कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी की 15 सीटें भी नहीं आएँगी। उन्होंने कहा कि झूठे वादे करने से जनता भ्रमित होने वाली नहीं है और जनता इस बार बीजेपी को हराएगी।

एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रियंका गांधी के सक्रीय राजनीती में आने से कांग्रेस में पावर के दो केंद्र नहीं होंगे। कांग्रेस में वंशवाद नहीं है। सिब्बल ने कहा कि यदि मेरा बेटा वकील है तो क्या इसे आप वंशवाद कहेंगे।

प्रियंका गांधी को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि प्रियंका गांधी जब बोलती हैं तो लोगों में कितना जोश होता है ये साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि हम 2004 में हम बिना पीएम के चेहरे के चुनाव लडे थे। 2004 में जिस तरह चुनाव जीते थे वैसे ही 2019 में भी वापसी करेंगे।

राम मंदिर निर्माण को लेकर कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में ही राम मंदिर निर्माण की बात याद आती है। उनके लिए भगवान राम एक चुनावी मुद्दा है।

राम मंदिर निर्माण में कांग्रेस के वकीलों द्वारा अड़चने पैदा करने के पीएम मोदी के आरोप पर कपिल सिब्बल ने कहा कि ”मैं राम मंदिर मामले में सुनवाई के दौरान दिसंबर 2017 में आखिरी बार एक पक्ष की तरफ से पेश हुआ था और आज फरवरी 2019 है। मैं इतने दिनों में कभी सुप्रीम कोर्ट में राम मंदिर के मामले में पेश नहीं हुआ. तो फिर राम मंदिर क्यों नहीं बना?’

बजट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कपिल सिब्बल ने इसे आंकड़ों की जुमलेबाज़ी करार दिया। कपिल सिब्बल ने कहा कि अंतरिम बजट का मतलब होता है कि अगली सरकार आने तक कैसे खर्च करना है लेकिन यह अंतरिम बजट नहीं था बल्कि आंकड़ों का जुमला पेश किया जा रहा है।

किसानो को न्यूनतम आये सुनिश्चित करने के लिए मोदी सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 6 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दिए जाने के प्रस्ताव पर कपिल सिब्बल ने कहा कि सरकार पिछले पांच साल से क्या कर रही थी ?तमिलनाडु और महाराष्ट्र के किसान दिल्ली में आकर प्रदर्शन करते हैंफिर भी स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू नहीं की गयी।

उन्होंने कहा कि किसानो को प्रतिदिन 17 रुपये की आर्थिक सहायता देने का प्रस्ताव किसानो का बड़ा अपमान है और सरकार को किसानो की हाय लगेगी। उन्होंने कहा कि किसानो को दो हजार रुपये मार्च में दिये जाएंगे। उसी वक्त चुनाव होंगे, मतलब साफ है वोट दो-नोट लो।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital