उत्तर प्रदेश में प्रचार के लिए प्रियंका ने कहा ‘यस’, करेंगी 150 चुनावी रैलियाँ
नई दिल्ली । अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के चुनाव प्रचार में प्रियंका गांधी के हिस्सा लेने की खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी को सौंपने का फैसला कर लिया है।
सोनिया गांधी की सहमति के बाद, पार्टी प्रभारी और महासिचव गुलाम नबी आजाद ने प्रियंका गांधी से मुलाकात कर उन्हें यह प्रस्ताव साैंपा।खबरों के मुताबिक, उन्होंने आजाद का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और तय हुआ है कि उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी कम से कम 150 चुनावी रैलियां करेंगी । अभी तक प्रियंका को रायबरेली और अमेठी तक ही सीमित रखा जाता था ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सत्यदेव त्रिपाठी ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि 2017 में प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों में पार्टी अपनी पूरी ताकत के साथ उतरेगी । पार्टी न सिर्फ प्रत्याशियों के चयन में विशेष सावधानी बरत रही है बल्कि चुनाव प्रचार के लिए भी निचले स्तर तक टीम गठित करेगी ।