उत्तर प्रदेश में इमरान मसूद के सहारे मुसलमानो को साधने की तैयारी में कांग्रेस
नई दिल्ली । उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने बड़ा फेरबदल करते हुए जहाँ सांसद राज बब्बर को पार्टी की कमान सौंपी वहीँ सहारनपुर से तेज तर्रार विधायक और लोकसभा चुनाव में ‘बोटी-बोटी करने’ के बयान से सुर्खियों में आए पूर्व विधायक इमरान मसूद को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद का उस समय भाजपा के पीएम प्रत्याशी नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद विवादित बयान पर उन्हें जेल भी जाना पड़ा था।
असहिष्णुता के मुद्दे पर आक्रामक रही कांग्रेस ने यूपी में चुनावी चौसर बिछानी शुरू कर दी है। मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए पार्टी ने विवादित चेहरों को भी अपनाने में गुरेज नहीं किया है।
यही कारण है कि लोकसभा चुनाव 2014 में विवादित कांग्रेस प्रत्याशी रहे इमरान मसूद को प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। पूर्व विधायक इमरान मसूद का एक वीडियो लोकसभा चुनाव के दौरान वायरल हुआ था, जिसमें वे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी की बोटी-बोटी करने की बात रहे थे।
चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को चार लाख से ज्यादा मत मिले थे, मगर उन पर सांप्रदायिकता का दाग भी लगा। इसके बाद वर्ष 2014 में ही सहारनपुर दंगों में भी इमरान मसूद को आरोपी बनाया गया।
कांग्रेस इमरान मसूद को पार्टी में बड़ी ज़िम्मेदारी देकर एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश कर रही है । इमरान मसूद की मोदी विरोधी कटर छवि प्रदेश में मुसलिम मतदाताओं का रुझान कांग्रेस की तरफ कर सकते हैं वहीँ इमरान को मुस्लिमो के बीच स्टार प्रचारक के तौर पर पेश किया जा सकता है ।