उत्तर प्रदेश निकाय चुनावो के लिए कांग्रेस ने जारी किये स्टार प्रचारकों के नाम

उत्तर प्रदेश निकाय चुनावो के लिए कांग्रेस ने जारी किये स्टार प्रचारकों के नाम

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के निकाय चुनावो के लिए कांग्रेस ने अपनी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।

इस सूची में कांग्रेस के दिग्गज नेताओं के नामो की मौजूदगी बताती है कि निकाय चुनावो को लेकर कांग्रेस बेहद गंभीरता से आगे बढ़ रही है।

कांग्रेस की 27 सदस्यों वाली स्टार प्रचारकों की सूची में कई सांसदों, पूर्व सांसदों तथा केंद्रीय मंत्रियों को शामिल किया गया है।

इसके अलावा राजस्थान से लगने वाले यूपी के जिलों में प्रचार के लिए सचिन पायलट, मध्य प्रदेश से सटे यूपी के जिलों में ज्योतिरादित्य सिंधिया, हरियाणा से सटे जिलों में भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा उत्तराखंड सीमा से सटे जिलों में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत तथा बिहार से सटे यूपी के जिलों में बिहार के कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान को विशेष ज़िम्मेदारियाँ दी गयीं हैं।

स्टार प्रचारकों की सूची में गुलामनबी आज़ाद, प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष निर्मल खत्री, सांसद प्रमोद तिवारी, नगमा मोरारजी, इमरान मसूद, डा संजय सिंह, पीएल पुनिया, सलमान खुर्शीद, राजीव शुक्ला, परवेज़ हाश्मी, श्री प्रकाश जैसवाल, आरपीएन सिंह, जतिन प्रसाद, अम्मार रिज़वी, राजेश मिश्रा, मीम अफ़ज़ल, रशीद अल्वी, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधीया, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, बिहार के एमएलए शकील अहमद खान, अजय कुमार लल्लू, बादशाह सिंह, धरु राम लोधी तथा मसूद अख्तर के नाम शामिल हैं।

उत्तर प्रदेश में तीन चरणों में 22 नवंबर, दूसरा 26 नवंबर और 29 नवंबर को निकाय चुनाव होगा। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक मेयर के प्रत्याशी 25 लाख रुपये, पार्षद प्रत्याशी 2 लाख रुपये, चेयरमैन के प्रत्याशी 1.5 लाख और सदस्य तीस हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे।

 

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital