उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़ा करेंगे नीतीश

नई दिल्ली। बिहार में भले ही जनता दल यूनाइटेड बीजेपी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है लेकिन उत्तर प्रदेश में वह बीजेपी के खिलाफ अपने उम्मीदवार खड़े करने जा रही है।
हालाँकि उत्तर प्रदेश में जनता दल यूनाइटेड सिर्फ तीन सीटों पर ही चुनाव लड़ रही है लेकिन तीनो सीटों पर वह बीजेपी के खिलाफ उम्मीदवार खड़े करेगी। इन तीन सीटों में पीलीभीत, रॉबर्ट्सगंज और अकबरपुर लोकसभा सीटें शामिल हैं।
जनता दल यूनाइटेड के महासचिव के सी त्यागी के मुताबिक “जनता दल यूनाइटेड ने उत्तर प्रदेश के अकबरपुर संसदीय सीट से रवि सचान को जबकि राबर्ट्सगंज से अनिता कोल और पीलीभीत सीट से डॉ भारत पटेल को प्रत्याशी बनाया है।”
इतना ही नहीं जनता दल यूनाइटेड उत्तर प्रदेश के अलावा मणिपुर और लक्ष्यद्वीप में भी अपने उम्मीदवार उतार रहा है। जनता दल यूनाइटेड का बीजेपी से सिर्फ बिहार में ही गठबंधन हुआ है।