उत्तर प्रदेश: कांग्रेस शुरू करने जा रही ‘चलो गाँव की ओर’ अभियान, खोलेगी मोदी योगी की पोल

उत्तर प्रदेश: कांग्रेस शुरू करने जा रही ‘चलो गाँव की ओर’ अभियान, खोलेगी मोदी योगी की पोल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस एक बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है। ‘चलो गांव की ओर’ नाम से शुरू हो रहा यह अभियान एक महीने तक चलेगा। इस अभियान के तहत कांग्रेस कार्यकर्त्ता गाँव गाँव जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की पोल खोलेंगे। यह अभियान आगामी 30 अगस्त से 30 सितंबर तक चलाया जायेगा।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुजेंद्र त्रिपाठी के मुताबिक कांग्रेस का आन्दोलन कुछ बिन्दुओं पर होगा, जिसमें से प्रमुख हैं किसानों की कर्जमाफी एक फर्जी घोषणा। नौजवानों की बढ़ती हुई बेरोजगारी पर सरकार की उदासीनता। जी.एस.टी. कानून-कमर तोड़ मंहगाई।

कांग्रेस प्रवक्ता के मुताबिक जब मनमोहन सरकार 14 फीसदी पर जीएसटी लाने का प्रस्ताव किया था, भाजपा द्वारा विरोध किया गया। वही भाजपा सरकार अब 28 प्रतिशत पर जीएसटी लागू कर बहुमत का दुरूपयोग किया गया। जबकि पतंजलि जैसी कम्पनी को जीएसटी से बाहर रखा गया है।

वहीं, सभी जिला/शहर से सम्बन्धित समस्याओं को सुनने एवं उनका निस्तारण करने के लिए कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने अपने कांग्रेस के विधायकों एवं विधान परिषद के सदस्यों के बैठने व समस्याओं के निराकरण के लिए तारीखें घोषित की गई हैं।

सभी जिला मुख्यालयों पर 15 अक्टूबर को प्रदर्शन किया जाएगा। आगामी 28 दिसम्बर को कांग्रेस स्थापना दिवस के अवसर पर ‘लखनऊ चलो- मोदी गद्दी छोड़ो’ के एलान के साथ लखनऊ में प्रदेशव्यापी जनसभा का आयोजन होगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital