उत्तर प्रदेश उपचुनाव: हमीरपुर सीट पर कांग्रेस ने हरदीपक निषाद को बनाया उम्मीदवार
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा के उपचुनावों के लिए कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए एड़ी-चोटी कर रही है। वहीँ हमीरपुर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने हरदीपक निषाद को अपना उम्मीदवार बनाने का एलान किया है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 13 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है। भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या मामले में दोषी पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते इस सीट पर उपचुनाव होना है।
रविवार को पार्टी ने आधिकारिक तौर पर हरदीपक निषाद को हमीरपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाने का एलान किया। इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी ने नौशाद अली और समाजवादी पार्टी ने मनोज कुमार प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है।
2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने गठबंधन करके चुनाव लड़ा था लेकिन लोकसभा चुनाव के बाद यह गठबंधन नहीं चल सका और अब विधानसभा उपचुनाव में दोनों पार्टियां अपने अपने उम्मीदवार उतारने का एलान कर चुकी हैं।
गौरतलब है कि हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार चंदेल को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने 26 जनवरी 1997 को हमीरपुर में हुई पांच लोगों की गोली मारकर हत्या के मामले में इस साल अप्रैल में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। इसके बाद उनकी विधानसभा की सदस्यता समाप्त हो गई थी।