उत्तर प्रदेश : आत्मरक्षा के नाम पर साम्प्रदायिकता और हथियार चलाने के ट्रेनिंग कैम्प
नई दिल्ली । अयोध्या में लगाए गए बजरंगदल के ट्रेनिंग कैम्प में आत्मरक्षा के नाम पर युवाओं को सांप्रदायिक हिंसा करने और हथियार चलाये जाने की ट्रेनिंग दी जा रही है । अयोध्या की तर्ज पर आगामी 5 जून को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फेतहपुर सहित कई जनपदों में ट्रेनिंग कैम्पों का आयोजन कर ट्रेनिंग दी जाएगी।
बजरंग के ट्रेनिंग कार्यक्रम के एजेंडे को देखकर लगता है जैसे प्रदेश में बड़े स्तर पर दंगे कराने की साजिश रची जा रही है । एक राष्ट्रीय हिंदी दैनिक में प्रकाशित एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उत्तरप्रदेश में हिंदू संगठन बजरंग दल ने अपने कार्यकर्ताओं को राइफल चलाने, तलवारबाजी और लाठी चलाने की ट्रेनिंग देना शुरु कर दिया है।
संगठन का कहना है कि यह ट्रेनिंग हिंदूओ की उन लोगों से सुरक्षा के लिए दी जा रही है, जो हमारे भाई नहीं हैं। ट्रेनिंग कैम्प अयोध्या में लगाया गया है। अब ऐसे ही कैम्प पांच जून को सुल्तानपुर, पीलीभीत, नोएडा और फेतहपुर में लगाकर ट्रेनिंग दी जाएगी। यह संगठन विश्व हिंदू परिषद की यूथ विंग है। इस संगठन पर दंगें और हिंसा फैलाने के आरोप भी लग चुके हैं।