उत्तराखंड : फ्लोर टेस्ट सम्पन्न, बीजेपी को झटका, बसपा ने कांग्रेस का किया समर्थन

उत्तराखंड : फ्लोर टेस्ट सम्पन्न, बीजेपी को झटका, बसपा ने कांग्रेस का किया समर्थन

Harish-Rawat

देहरादून । उत्तराखंड में बहुमत साबित करने के लिए विधानसभा में फ्लोर टेस्ट पूरा हो गया है । सदन में हाथ उठाकर बहुमत की प्रक्रिया पूरी की गई । फ्लोर टेस्ट में भाजपा को बड़ा झटका उस समय लगा जब बहुजन समाज पार्टी ने सदन में कांग्रेस का समर्थन किया ।

कल सुबह सुप्रीम कोर्ट के सामने उत्तराखंड विधानसभा के फ्लोर टेस्ट की रिपोर्ट रखी जाएगी। राज्य में केवल दो घंटे के लिए यानि एक बजे तक राष्ट्रपति शासन हटा दिया गया । बहुमत परीक्षण की कार्यवाही के बाद फिर लग जाएगा राष्ट्रपति शासन।

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि हरीश रावत ने शक्ति परीक्षण में सफलता हासिल की है। बीजेपी 28 विधायकों तक सिमट कर रह गई। मुख्यमंत्री हरीश रावत को बहुमत साबित करने के लिए 31 विधायकों के समर्थन की जरूरत थी। कांग्रेस के नौ बागी विधायक फ्लोर टेस्ट के दौरान वोट नहीं कर पाए।

कांग्रेस MLA रेखा आर्य विधानसभा पहुंचते ही बीजेपी खेमे के साथ दिखीं। वहीं मायावती ने साफ कर दिया था कि उसके 2 विधायक कांग्रेस का साथ देंगे। वह सांप्रदायिक ताकतों का साथ नहीं देंगी।

हरीश रावत ने फ्लोर टेस्ट से कुछ घंटे पहले ही कहा था बहुमत हमारे साथ है। पीडीएफ के विधायक भी हमारे साथ ही हैं। देवी-देवताओं का आशीर्वाद भी है। उत्तराखंड की जीत होगी। रावत ने फ्लोर टेस्ट से पहले विधानसभा के गेट पर सभी विधायकों की अगवानी की थी।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital