उत्तराखंड जीतने की कवायद, राहुल-प्रियंका करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

उत्तराखंड जीतने की कवायद, राहुल-प्रियंका करेंगे ताबड़तोड़ रैलियां

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए कमबैक करना भले ही आसान नहीं है लेकिन पार्टी उत्तराखंड में अपनी जीत का ताना बाना बुनने में जुट गई गई। पार्टी सूत्रों की माने तो उत्तराखंड में अगले वर्ष के शुरू होने जा रहे विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी अगले महीने से ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

सूत्रों ने कहा कि उत्तर प्रदेश की तुलना में उत्तराखंड की राजनीतिक परिस्थिति अलग है। यहां कांग्रेस के कमबैक करने की प्रवल संभावनाएं हैं। प्रदेश में बीजेपी की सरकार के दौरान तीन तीन मुख्यमंत्री बदले जाने और कोरोना काल में सरकार की विफलता को लेकर प्रदेश की जनता में बीजेपी के खिलाफ नाराज़गी है। वहीँ बीजेपी के अंदर चल रही अंतरकलह का लाभ भी कांग्रेस को मिलेगा।

सूत्रों ने कहा कि चुनाव से पहले कई पूर्व कोंग्रेसियों की पार्टी में घर वापसी के आसार भी बन रहे हैं। फिलहाल पार्टी नेताओं के हौसले बुलंद हैं और कांग्रेस के कार्यक्रमों में उमड़ रही भीड़ इस बात का बड़ा संकेत है कि उत्तराखंड की सत्ता में एक बार फिर कांग्रेस की वापसी हो सकती है।

सूत्रों ने कहा कि उत्तराखंड के लिए पार्टी के बड़े नेताओं के कार्यक्रम तैयार किये जा रहे हैं। इनमे पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी रैलियों और रोड शो के अलावा पार्टी के अन्य नेताओं के जल्द उत्तराखंड में डेरा डालने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि अगले महीने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी उत्तराखंड में कम से कम दो से तीन रैलियों को संबोधित कर सकते हैं। हालांकि अभी चुनाव में समय बाकी है। इस लिहाज से पार्टी विधानसभाओं की स्थिति और उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने में व्यस्त है लेकिन दिसंबर के पहले सप्ताह के बाद पार्टी का ताबड़तोड़ प्रचार ज़मींन पर दिखाई देने लगेगा।

अपनी राय कमेंट बॉक्स में दें

TeamDigital